ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं ये हस्तियाँ
सारा फर्गसन, यॉर्क की रानी, मास्टेक्टॉमी हो जाने के बाद की हेल्थ अपडेट देती रहती हैं।
© Getty Images
ब्रेस्ट कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है। अमेरिका जैसे देश में, हर आठ में से एक महिला का जीते-जी ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस होता है।
यॉर्क की रानी, सारा फर्गसन ने बताया कि हाल ही में रेगुलर मैमोग्राम स्क्रीनिंग के बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ। एक प्रवक्ता ने प्रेस को बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी, जो अब सफलतापूर्वक हो गई है। जुलाई की शुरुआत में डचेस की सिंगल मास्टेक्टॉमी (एक ब्रेस्ट से इंफेक्टेड टिश्यूज को निकाल देना) हुई थी। बताया गया था कि उनका उपचार अच्छे तरीक़े से चल रहा है। इस दौरान उन्होंने परिवार के बीच, अपनी बेटियों, प्रिंसेस बीयैट्रिस और प्रिंसेस यूजिनी के साथ, घर पर रह कर आराम किया।
फर्गसन ने सर्जरी से कुछ समय पहले और उसके बाद के सप्ताह में अपने नए पॉडकास्ट 'टी टॉक्स' के एपिसोड रिकॉर्ड किए थे। पॉडकास्ट की होस्ट, सारा थॉम्पसन से बात-चीत करते हुए उन्होंने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद पॉडकास्ट पर लौटना और अपनी कैंसर की यात्रा को दूसरों के साथ शेयर करना उन्हें ज़रूरी लगा। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूँ कि हर एक व्यक्ति जो इस पॉडकास्ट को सुन रहा है, वो कैंसर का टेस्ट कराए।“ आगे उन्होंने कहा, “मैं इसे अपने जीवन को बदलने, खुद को नर्चर करने के एक मौके की तरह देख रही हूँ।“ फर्गसन ने बताया कि ये उनके रेगुलर चेक-अप करवाने का ही नतीज़ा था कि इस डायग्नोसिस के दौरान उनमें कोई सिम्पटम्स नहीं पाए गए।
इस गैलरी में आप उन सेलिब्रिटीज़ से मिलने वाले हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकें हैं।
RECOMMENDED FOR YOU
MOST READ
- Last Hour
- Last Day
- Last Week