See Also
See Again
पोर्शे: कैसे हुई इस सुपरकार की शुरुआत
ऐसा मोटरकार मैन्यूफ़ैक्चरर, जिसके ब्रांड्स को माना जाता है हाई परफ़ॉर्मेंस लग्ज़री कार का पर्याय
© Getty Images
जब फ़र्डिनेंड पोर्शे ने 1898 में एक जुगाड़ू लेकिन चलने वाली इलेक्ट्रिकल कैरेज बनाई थी, तो वे नहीं जानते थे कि एक दिन उनका नाम दुनिया के प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल ब्रांड में लिया जाएगा। पोर्शे की स्थापना 1931 में हुई थी और उसने 1934 से कार बनाना शुरू की। पोर्शे की बनाई पहली कार टाइप 356 थी। इस कार को मोटरस्पोर्ट्स में बहुत कामयाबी मिली। लेकिन, मोटरस्पोर्ट्स में पोर्शे को पहचान 1960 में आई 911 से मिली, जिसने कॉमर्शियल कार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उसका नाम स्थापित किया। जिसके चलते पोर्शे आज हाई परफ़ॉर्मेंस लग्ज़री कार के क्षेत्र में पहला नाम बन गई है। लेकिन, इस शानदार उपलब्धि की क़ीमत भी पोर्शे को चुकानी पड़ी, क्योंकि तब पोर्शे का नाम विवादों में आ गया, जब द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में पोर्शे पर बंधुआ मज़दूरी कराने के आरोप लगे। इस प्रतिष्ठित कार की शुरुआत कब हुई और किस तरह यह अब तक एक टॉप ब्रांड बना हुआ है?
क्लिक करें और जानें पोर्शे के इतिहास के बारे में।
RECOMMENDED FOR YOU
MOST READ
- Last Hour
- Last Day
- Last Week