आज के दौर में हम यह मान सकते हैं कि हम में से ज़्यादातर लोगों के पास कैमरे वाले फोन हैं। यह कहना भी ग़लत नहीं होगा कि हम में से कई लोग कैमरे के लिए अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कैमरा क्या सिर्फ़ फोटो खींचने के ही काम आ सकता है? क्या ऐसे और तरीक़े हैं जिन से हमारे फोन का कैमरा हमारे जीवन को आसान बना सकता है? सच तो यह है कि हम जितना सोचते हैं यह हमारे लिए उस से भी ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।
और जानने के लिए, नीचे गैलरी पर क्लिक करें और इन कैमरा हैक्स को आज से ही आज़माएँ।
ज़रूरी डॉक्युमेन्ट्स अगर आपके पास हों, तो ज़िंदगी काफ़ी आसान बन जाती है। हालांकि, उन्हें महफ़ूज़ रखना भी उतना ही ज़रुरी है। आप जब भी पर्सनल या सेंसेटिव इन्फ़ॉर्मेशन वाली कोई फ़ोटो खींचें, उन्हें हमेशा किसी सेफ़ जगह या ऐप पर ही स्टोर करें। आज के दौर में, ऐसी कई कंपनियाँ हैं जो इसकी ऑनलाइन सर्विसेस प्रदान करती हैं।
कार्ड के दोनों तरफ की तस्वीर लें, ताकि कार्ड नंबर और साथ ही सीवीवी (पीछे के तीन नम्बर्स) हमेशा आपके पास रहे। लेकिन याद रहे इस जानकारी को हमेशा किसी सेफ़ ऐप पर ही स्टोर करें।
अपने पासपोर्ट, आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीरें अपने फ़ोन में रखें। आपके क्रेडिट कार्ड की तरह, आईडी की इन्फ़ॉर्मेशन होना कई तरह के झंझटों से निजात दिला सकता है। इन्हें भी सुरक्षित रखें।
पहले, अपने वॉलेट को इस तरह खोलें कि उस में रखी हुई सभी चीज़ें आसानी से दिख जाएँ, फिर उस खुले हुए वॉलेट की फ़ोटो खींचें। अगर आप अपना वॉलेट खो देते हैं या यह चोरी हो जाता है, तो उस वक़्त आपको पता होगा कि किन-किन कार्ड्स को बदलने की ज़रूरत है।
हम यह मान कर चल सकते हैं कि हर किसी को अपनी कार की लाइसेंस प्लेट याद नहीं रहती। खासकर तब, जब हमें इस जानकारी की वाक़ई ज़रूरत होती है। फ़ोन में स्टोर की गई फोटो इस समस्या का हल हो सकती है।
अपने पालतू जानवर, साथ ही उसकी आईडी, टैग, माइक्रोचिप नंबर वग़ैरा की फोटो फ़ोन में रखें। यह उनके लापता होने या खो जाने पर काफ़ी मददगार साबित हो सकता है।
कई बार हमें इन कार्ड्स पर दिए गए नंबर या सिर्फ़ बारकोड की ज़रूरत होती है। अगर हम इनकी फ़ोटो फ़ोन में स्टोर कर लें, तो इन्हें अपने वॉलेट में रखने से बच सकते हैं।
क्या आपने कभी कोई वाइन टेस्ट की है जो आपको पसंद आई हो, लेकिन किसी और मौक़े पर याद करने से भी उसका नाम या ब्रांड याद न आया हो? ख़ैर, लेबल की तस्वीर लेने से ऐसा दोबारा नहीं होगा।
अपने घर के वायरलेस नेटवर्क और पासवर्ड की फोटो अपने फ़ोन में रखें और जब भी कोई मेहमान आए उन्हें ये फोटो फॉरवर्ड कर दें।
कितनी बार ऐसा हुआ है कि किसी दोस्त ने आपसे कुछ उधार लिया है और फिर आप पूरी तरह से भूल गए हैं कि किस को कौन सी चीज़ उधार दी थी? उधार दी गई चीज़ के साथ, उस दोस्त की एक फोटो लें। इससे यह समस्या हल हो जाएगी। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, पर आपका दोस्त भी इस बात को समझेगा।
किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर जाने से पहले, अपनी पैंट्री और हर उस जगह कि तस्वीर लें जहाँ आप खाना रखते हैं। इसके अलावा, अपने फ़्रिज और फ्रीज़र की फोटो लेने से भी आपकी आधी समस्या ख़त्म हो जाएगी।
आजकल ऐसे कई ऐप्स हैं, जिस पर आप गाने सुन सकते हैं और ढूंढ सकते हैं। लेकिन, प्लेलिस्ट की फोटो रखने से वो म्यूज़िक भी आपके पास होगा, जो आपने किसी दोस्त के यहाँ सुना था और आपको पसंद आया था।
जब आप बुकस्टोर में किताबें तलाश रहे हों, तो उन किताबों की तस्वीरें लें जो आपको दिलचस्प लगती हैं। फिर आप उन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं (और शायद बेहतर क़ीमतों पर पा भी सकते हैं) या पता कर सकते हैं कि वे आपकी लोकल लाइब्रेरी में हैं या नहीं।
अगर आपके फ्रिज के दरवाज़े, चॉकबोर्ड ऐसी जगहों पर कोई ग्रोसरी लिस्ट है, तो बस उसकी एक तस्वीर ले लें। इसके अलावा, अगर आपको किसी रेसिपी के लिए कुछ ख़ास चीज़ों या मसालों की ज़रूरत है तो शॉपिंग पर निकलने से पहले उस लिस्ट की भी एक फोटो खींच लें।
किसी भी चीज़ को नए तरीक़े से करने की इंस्पीरेशन कहीं से भी मिल सकती है। अगर आपको कोई ऐसी चीज़ दिखे जो आपको पसंद आई है तो उसकी एक तस्वीर खींच लें। यह आपको अपने घर को नए अंदाज़ में सजाने के लिए कुछ नए आइडिया दे सकता है।
चाहे आप किसी होटल में रूकें या किसी अपार्टमेंट में.. अपने रूम की तस्वीरें ज़रूर लें। आपकी यह आदत, कमरे से सामान ग़ायब होने, चोरी होने या आग लग जाने पर नुकसान का इंश्योरेंस क्लेम करने में मदद कर सकती है।
अगर आप कार किराए पर लेते हैं, तो उसे चलाने से पहले उस में हुए किसी प्रकार के डैमेज की फोटो लें और कार की डिलीवरी करते समय भी उसकी एक फोटो लें।
अगर आपको किसी होटल में पार्किंग का इस्तेमाल करना हो, तो किराए की कार की लाइसेंस प्लेट की तस्वीर अपने फ़ोन में रखना आपके काम आ सकता है।
किसी जगह के खुलने और बंद होने की जानकारी, आपको आमतौर पर उस के मेन गेट पर मिल जाएगी। जिन जगहों पर आपका अक्सर आना-जाना होता हो (लोकल ग्रोसरी स्टोर, पोस्ट-ऑफिस वगैरह) उन जगहों की डीलिंग आवर्स की फोटो अपने फ़ोन में रखें।
अगर आप किसी कार एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं, तो कार और लोकेशन की तस्वीरें खींच कर रखना काफ़ी मददगार साबित हो सकता है। अपनी कार के साथ-साथ एक्सीडेंट में शामिल दूसरे व्हीकल की फोटो भी खींच कर अपने पास रखें।
बड़े इवेंट्स या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अपने बच्चों के साथ जाने से पहले ये ज़रूर करें। अगर किसी वज़ह से वे गुम जाते हैं, तो एक फोटो होने से आपको और दूसरों को उन्हें ढूँढने में में काफ़ी मदद मिलेगी। आप बता पाएँगे कि वे कैसे दिखते हैं और उन्होंने क्या कपड़े पहने हैं।
लोगो और सीरियल नंबर के साथ, अपने एप्लाइंसेस की फोटो रखें। यह तब काम आएगा, जब आपको उन्हें रिपेयर कराना होगा और आप एप्लाइंसेस के पास नहीं होंगे।
अपने कंप्यूटर और प्रिंटर के बारे में जानकारी रखना उपयोगी साबित हो सकता है। अपने इंक कार्ट्रेज की तस्वीर रखना ज़रूरत के वक़्त काम आ सकता है।
इससे आप याद रख पाएँगे कि आपने अपने पुराने घर में वॉल आर्ट और फर्नीचर किन जगहों पर कैसे सजा रखा था।
अगर आप ऐसे स्टोर्स में शॉपिंग कर रहे हों जहाँ इसकी ज़रूरत पड़ती हो। मसलन, अगर आप IKEA में शॉपिंग कर रहे हैं, तो कोड के साथ लेबल की तस्वीरें लेकर पेंसिल और कागज के चक्करों से निजात पा सकते हैं।
अगर आप जल्दी में हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या पहनें, तो अपनी पुरानी फ़ोटोज़ में खुद को देखकर चुन सकते हैं।
किसी मैगज़ीन में कोई दिलचस्प रेसिपी दिखे, या टी.वी. देखते समय कोई मजेदार रेसिपी सामने आ जाए तो इनकी तस्वीरें लें और बाद में इन्हें आज़माएँ।
क्या आपके कुलीग किसी मीटिंग में देर से आएँ हैं, या क्या आपके क्लासमेट से कोई ज़रूरी चैप्टर मिस हो गया है? ऐसे में किसी भी ज़रूरी जानकारी की फोटो उन्हें फ़ॉरवर्ड कर दें।
खिलौनों या बच्चों को पसंद आने वाली चीज़ों की फोटो खींचना, आपको हॉलिडे और बर्थडे प्लान करने में काफ़ी मदद कर सकता है।
क्या आपको कोई ख़ास ब्रांड या ब्यूटी लाइन पसंद है? उन प्रोडक्ट्स की फोटो खींच कर अपने पास रख लें। हो सकता है कभी किसी सेल के दौरान आपको वो प्रोडक्ट्स दिख जाएँ। फोटो होने की वजह से आपको उन्हें ढूँढने में दिक्कत नहीं आएगी।
आपके फोन का कैमरा कैसे बना सकता है आपकी लाइफ़ और आसान?
प्लान करने से ले कर याद रखने तक।
LIFESTYLE Life hacks
आज के दौर में हम यह मान सकते हैं कि हम में से ज़्यादातर लोगों के पास कैमरे वाले फोन हैं। यह कहना भी ग़लत नहीं होगा कि हम में से कई लोग कैमरे के लिए अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कैमरा क्या सिर्फ़ फोटो खींचने के ही काम आ सकता है? क्या ऐसे और तरीक़े हैं जिन से हमारे फोन का कैमरा हमारे जीवन को आसान बना सकता है? सच तो यह है कि हम जितना सोचते हैं यह हमारे लिए उस से भी ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।
और जानने के लिए, नीचे गैलरी पर क्लिक करें और इन कैमरा हैक्स को आज से ही आज़माएँ।