जब दुनिया का निकल गया था दिवाला
वो इकोनोमिक कोलेप्स जिसने दुनिया को बदल दिया
LIFESTYLE Money
जब तक मार्केट रहेगी, तब तक मार्केट में मंदी आती रहेगी। कभी कोई जंग शुरू होने पर, कभी जंग ख़त्म होने पर या लोन चुकता न कर पाने की स्थिति में और कभी-कभी यूँही बिना किसी वजह के इकोनोमिक रिसेशन (आर्थिक मंदी) दुनिया को अपनी चपेट में लेता रहा है। ऐसा अक्सर होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। कुछ मंदी इतनी छोटी थीं कि उन्हें भूलना आसान था, लेकिन कुछ ऐसी थीं जिन्होंने दुनिया को बदल कर रख दिया था, जैसे द ग्रेट डिप्रेशन या 2008 का मार्केट क्रैश।
दुनिया के इतिहास की सबसे भयावह आर्थिक मंदियों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।