क्या अमीर बनना कुछ लोगों की क़िस्मत में लिखा होता है। दुनिया में कुछ अमीर ऐसे हैं, जिनका बैंक-बैलेंस तो बहुत ज़्यादा है ही, लेकिन उनके सितारे भी एक जैसे हैं। लेकिन, कुछ राशियाँ ऐसी होती हैं, जिनके अमीर होने की संभावना अन्य राशियों के मुकाबले ज़्यादा होती है। आपकी राशि कौन सी है?
इस गैलरी पर क्लिक करें और जानें दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों की राशि।
क्या कुछ राशियाँ ऐसी होती हैं, जिनकी क़िस्मत में ढेर सारा पैसा कमाना लिखा होता है? अमीरी की दौड़ में कुछ राशियाँ क्यों पीछे रह जाती हैं? एक स्टडी से पता चलता है कि एक ख़ास राशि होने से अमीर होने की संभावनाएँ ज़्यादा बढ़ जाती हैं।
यूँ तो सभी राशियों के लोग अमीर होते हैं, लेकिन इनमें सबसे क़िस्मत वाली राशि है -लिबरा यानी तुला। एक स्टडी से पता चलता है कि फ़ोर्ब्स की 'रियल टाइम मिलियनेयर लिस्ट' में शामिल अमीर लोगों में से, हर पाँच में से एक अमीर आदमी की राशि लिबरा है। लेकिन फिर सवाल यह उठता है कि दूसरी राशियों के लोग इस लिस्ट में कैसे शामिल हैं?
अरबपतियों की लिस्ट में दूसरी सबसे बड़ी संख्या ऐरीज़ राशि की है। जिसमें गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज समेत दूसरे बड़ी कमाई वाले अरबपति भी शामिल हैं। बहादुर, मज़बूत हौसला, क्रिएटिव होना और उम्मीद पर भरोसा रखना एरीज़ राशि की ख़ासियत है।
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बाल्मर का नाम ऐसे कुछ लोगों में शुमार किया जाता है, जिनके पास 100 बिलियन यूएस डॉलर से ज़्यादा की जायदाद है। शायद ऐरीज़ राशि की ख़ासियत मज़बूत हौसले के चलते बाल्मर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो सके।
टॉरस राशि वाले फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग भी एक अरबपति है। टॉरस राशि की ख़ासियतों, जैसे - मज़बूत हौसले और मेहनती होने के चलते ही सोशल मीडिया दिग्गज मार्क 100 बिलियन यूएस डॉलर कमाने में कामयाब हुए।
जब पैसे कमाने की बात आती है, तो भरोसेमंद और मेहनती होने के लिए जाने जाने वाले टॉरस राशि के लोग फैसले लेने से नहीं घबराते। UK के सबसे अमीर लोगों में शामिल, ब्रिटिश इन्वेस्टर और अरबपति जेम्स डायसन भी टॉरस राशि के हैं।
कान्ये वेस्ट, जिन्हें 'ये' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में कॉन्ट्रेक्ट रद्द होने के चलते कुछ पैसे गंवाए हैं, जिसके चलते वो अरबपति से करोड़पति बन गए हैं। लेकिन अभी भी वो काफ़ी अमीर हैं। जैमिनी राशि अभी भी म्यूज़िशियन और यीज़ी स्नीकर्स के मालिक कान्ये को म्यूज़िक और फैशन के क्षेत्र में आगे बनाए हुए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप जैमिनी राशि के एक अन्य व्यक्ति हैं, जो कैरियर और बिज़नेस में उतार-चढ़ावों के बावजूद कामयाब बने हुए हैं। एक्स्ट्रोवर्ट (बहिर्मुखी) होने के चलते, जैमिनी राशि के लोग बिज़नेस को नए मौक़ों का फायदा उठाने से नहीं चूकते।
आपको लगता होगा कि वर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रानसन वर्गो या कन्या राशि के होंगे, लेकिन वो अस्ल में कैंसर (कर्क) राशि के हैं। कैंसर राशि के लोगों में वफादारी और फूँक-फूँक कर क़दम रखने की ख़ासियत होती है। यही ख़ासियत कर्क राशि के लोगों के बिज़नेस और सेविंग्स के मामले में काम करती है।
ऐसा लगता है कि कैंसर राशि के लोगों में पैसे के पीछे भागना ज़्यादा पंसद होता है। लॉरियल कंपनी की वारिस, फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स 92 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ, दुनिया की सबसे अमीर औरतों में शामिल हैं। उन्हें अपनी इतनी ज़्यादा दौलत का क्रेडिट कैंसर फैमिली को देना चाहिए।
जेफ़ बेजोस के साथ लगातार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल रहे टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के पास तकरीबन 163 बिलियन डॉलर की दौलत है। शायद उन्हें इसके लिए कैंसर राशि को थैंक्यू बोलना चाहिए।
लियो राशि के लोगों की लीडरशिप स्किल कमाल की होती हैं। जिन्होंने शायद सर्गेई ब्रिन की मदद की, जिससे गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज के साथ-साथ वो ख़ुद भी कामयाब हो गए। ख़ुद पर भरोसा एक ऐसी ख़ासियत है, जिसने अरबों डॉलर की दौलत हासिल करने में सर्गेई की मदद की।
काइली जेनर का नाम 2019 में फोर्ब्स ने सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड बिलियनेयर की लिस्ट में शामिल किया था। उनकी क़िस्मत का सिक्का अभी थोड़ा कम चल रहा है, लेकिन सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस और क्रिएटिविटी के चलते यह मॉडल और कॉस्मेटिक्स की दिग्गज जल्दी ही अरबपति बन जाएगी।
अरबपति लोगों की लिस्ट में लियो राशि के लोगों का नंबर एकदम नीचे आता है। लेकिन जिन लोगों को अपनी क़िस्मत बनानी आती है, वो इसकी फिक्र नहीं करते। 100 बिलियन यूएस डॉलर की कुल दौलत के साथ, ऑरेकल कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार किए जाते हैं।
वर्गो राशि के लोगों को मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है। इसी ख़ासियत ने वॉरेन बफेट को बिज़नेस में फायदेमंद फैसले करने में मदद की होगी। मल्टीनेशनल ग्रुप बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ, एक सेल्फ-मेड मल्टी-बिलियनेयर हैं।
चाइनीज़ मल्टीबिलियनेयर बिज़नेस दिग्गज, इन्वेस्टर और लोगों के मददगार जैक मा ने वर्गो राशि के परफेक्शन का ख़ूब फायदा उठाया है। टेक्नोलॉजी ग्रुप अलीबाबा के को-फाउंडर और पूर्व एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन मा की ख़ासियत है कि वो बिज़नेस के मामले में कभी कोई ग़लत क़दम नहीं उठाते।
वॉलमार्ट की दौलत की वारिस और अमेरिकी अरबपति एलिस वॉल्टन भले ही पैसा कमाने के लिए पैदा हुई हों। लेकिन, उनकी ख़ासियत है कि बिज़नेस से जुड़े फैसले बहुत सोच-समझकर करती हैं।
सेल्फ-मेड बिलियनेयर रॉल्फ़ लॉरेन फैशन इंडस्ट्री में मेहनत करके बेशुमार दौलत हासिल की। फैशन एंपायर के इस फाउंडर ने कामयाबी हासिल करने के लिए ज़रूर लिब्रा के अट्रैक्शन और लोगों की स्किल से फायदा उठाने की कला से दौलत बनाई होगी।
रशियन बिज़नेसमैन और चेल्सिया सॉकर क्लब के पूर्व मालिक अब्रामोविच ने ज़रूर फैसले लेते समय, स्कॉर्पियो राशि की ख़ासियतों का फायदा उठाया होगा। इस अरबपति को देखने से स्कॉर्पियो राशि की एक दूसरी ख़ासियत जुनून का भी पता चलता है।
स्कॉर्पियो राशि के लोगों को चालाकी के लिए जाना जाता है। इसी ख़ासियत ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को 135 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ, दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शामिल होने में मदद की होगी।
2019 में पहले हिप-हॉप बिलियनेयर का ताज पहनने वाले जे-ज़ेड के पास अपने लक्ष्य पर निशाना साधने की ताकत है। म्यूज़िक से अपनी कमाई के अलावा वह शैंपेन, बेवरेज और होम एंटरटेनमेंट से भी पैसा कमाते हैं। यह सैजिटैरियस की ही ख़ासियत है कि वह एक साथ बहुत से निशाने साध सकते हैं।
इस राशि के लोगों की सभी लोग इज़्ज़त करते हैं। भले ही फिर वे किसी से भी मिलें। यह बात फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग के मामले में एकदम सच साबित होती है।
बड़ी सोच रखने वाले और मज़बूत फैसले लेने वाले कैप्रीकॉर्न राशि के लोग बिज़नेस में कामयाबी हासिल करते हैं। 2017 से 2021 तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहने वाले बेजोस ने, सिएटल के अपने गैराज से ई-रिटेल की बड़ी कंपनी अमेज़न की शुरुआत की थी।
कुंभ राशि की ख़ासियत है ख़ुद पर भरोसा करना। यह बात ओपराह विन्फ़्रे का मामले में पूरी तरह लागू होती है। यह सच है कि इस सेल्फ-मेड बिलियनेयर ने अपने दम पर अपने टॉक शो को अरबों डॉलर के कामयाब बिज़नेस में बदल दिया।
एक्वेरियस राशि वाले जॉर्डन दुनिया के पहले अरबपति एथलीट थे। कुंभ राशि के खुले स्वभाव और आज़ाद रहने की आदत ने अवश्य ही जॉ़र्डन को बॉस्केटबॉल में कामयाबी हासिल करने और बिज़नेस से जुड़े फैसले करने में मदद की होगी
लग्ज़री गुड्स बनाने वाले बर्नार्ड अरनॉल्ट 200 बिलियन यूएस डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाते हैं। मीन राशि को क्रिएटिविटी और अच्छी परख के लिए जाना जाता है। दुनिया के कुछ सबसे लग्ज़री ब्रांड्स के चेयरमैन और CEO अरनॉल्ट के बारे में ये बात सच साबित होती है।
मीन राशि की ख़ासियतों के बारे में बताने के लिए पॉप स्टार रिहाना का नाम लिया जा सकता है। रिहाना अपने फेंटी ब्यूटी एंपायर और म्यूज़िक कैरियर से कमाई दौलत के चलते 2021 में अरबपतियों में शुमार हो गईं।
क्रिएटिविटी और आज़ाद सोच मीन राशि की बड़ी ख़ासियते हैं, जिनका एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने पूरा फायदा उठाया। एप्पल के उनके रेवोल्यूशनरी प्रॉडक्ट्स ने कम्युनिकेशन की दुनिया में बड़े बदलाव किए, जिससे उन्होंने बहुत दौलत कमाई।
अच्छी ख़बर यह है कि हर राशि के अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पता चलता है कि फाइनेंशियल कामयाबी सितारों मे लिखी होती है, फिर चाहे आप कभी भी पैदा हुए हों। अपनी राशि की प्रमुख ख़ासियतों का इस्तेमाल करके आप जमकर पैसा कमा सकते हैं।
स्त्रोत : (द सन)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की राशि
कौन सी राशि के लोग अधिक अरबपति बनते हैं?
LIFESTYLE Astrology
क्या अमीर बनना कुछ लोगों की क़िस्मत में लिखा होता है। दुनिया में कुछ अमीर ऐसे हैं, जिनका बैंक-बैलेंस तो बहुत ज़्यादा है ही, लेकिन उनके सितारे भी एक जैसे हैं। लेकिन, कुछ राशियाँ ऐसी होती हैं, जिनके अमीर होने की संभावना अन्य राशियों के मुकाबले ज़्यादा होती है। आपकी राशि कौन सी है?
इस गैलरी पर क्लिक करें और जानें दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों की राशि।