दूसरे विश्व युद्ध की ऐसी सबमरीन, जिनके गायब होने का कोई सबूत नहीं मिला
और अभी तक उन्हें ढ़ूँढा नहीं जा सका है
LIFESTYLE Mysteries
सबमरीन का पहला परिचय यही है कि उन्हें नेवल वॉर में इस्तेमाल किया जाता है और इन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एलाएड सबमरीन हो या जर्मन यू-बोट, नेवल फ्लीट कभी भी इनके बिना पूरे नहीं हो सकते। जिस तरह विश्व युद्ध के दौरान बहुत से प्लेन क्रैश हुए और जहाज़ डूब गए, उसी तरह बहुत सी सबमरीन और उनके क्रू को भी नुकसान पहुँचा। इनमें से कुछ सबमरीन ऐसी थीं, जिनके गायब होने के आज तक कोई सबूत नहीं मिले।
इस गैलरी में हम दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई, उन सबमरीन के बारे में जानेंगे, जो अज्ञात कारणों से गायब हो गईं और उनका कोई पता नहीं लगा। उनके बारे में जानने के लिए क्लिक करें।