हार्ले डेविडसन मोटरसाईकिल का इतिहास
राइड टू लिव, लिव टू राइड
LIFESTYLE Motorbikes
हार्ले-डेविडसन मोटरसाईकिल मार्केट में लगभग 120 सालों से है। हार्ले-डेविडसन केवल मोटरसाईकिल कंपनी नहीं है, बल्कि ये अमेरिकी इतिहास की गवाह भी है। इसलिए, इस विरासत का जश्न तो मनाया ही जाना चाहिए। एक छोटे से बैकयार्ड शेड से शुरू हुई यह कंपनी, आज अरबों डॉलर की हो चुकी है। हार्ले-डेविडसन अपने अब तक के सफ़र में दोनों वर्ल्ड वॉर, इकॉनामिक रिसेशन (आर्थिक मंदी) के अलावा बहुत सी चीज़ों की गवाह रही है।
इस गैलरी में हम बीसवीं सदी की शुरुआत में जाकर हार्ले-डेविडसन के बारे में गहराई से जानेंगे। क्लिक करें और जानें!